टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया काफी परेशानियों में है क्युकी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी फिलहाल चोटिल है और निश्चित तौर पर सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम कुछ और बदलाव कर सकती है। भले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो लेकिन इसका फ़ायदा ऑस्ट्रेलिया को नहीं होने वाला है, ये खुलासा किया है स्टार ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने। लायन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की भले ही टीम इंडिया को बड़े खिलाड़ियों की कमी खल रही हो लेकिन बावजूद इसके उनके पास एक प्रतिभाशाली टीम है।
The fourth match of the 4 match Test series is to be played between Team India and Australia in Brisbane from 15 January. Before this match, Team India is in a lot of trouble because many players of Team India are injured at this time and certainly in the last match of the series, the Indian team can make some more changes. Even though many players of Team India are injured but it is not going to benefit Australia, it has been revealed by star Australian spinner Nathan Lyon.
#INDvsAUS #NathanLyon #BrisbaneTest